Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPM Narendra Modi s Upcoming Visit Bihar s Development Highlights by MLA Gayatri Devi

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर परिहार से प्रचार गाड़ी रवाना

24 अप्रैल को मधुबनी जिला में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए विधायक गायत्री देवी ने प्रचार गाड़ी को झंडा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दी गई महत्वपूर्ण योजनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर परिहार से प्रचार गाड़ी रवाना

परिहार। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिला में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान स्वागत के लिए सोमवार को परिहार विधानसभा क्षेत्र से विधायक गायत्री देवी ने प्रचार गाड़ी को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को दी गई अनेक महत्वपूर्ण सौगातों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा गरीब परिवारों को उपलब्ध कराई गई। मखाना बोर्ड के गठन के माध्यम से बिहार को वैश्विक पहचान दिलाई गई। बिहार के 39 लाख से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए गए। मिथिला की पावन भूमि पर मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। बिहार के 76 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से आर्थिक संबल प्रदान किया गया। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के जरिए बिहार के 8 जिलों को 417 किलोमीटर लंबी सुगम यात्रा की सौगात दी गई। मौके पर शशि भूषण यादव, प्रद्युमन साह, शिवशंकर कुमार, धनेश्वर साह, मनोज कुमार साह, सिकंदर यादव, सुनील यादव, नरेंद्र सिंह सहित भाड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें