Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPM Modi Enhances Respect for Mithila by Promoting Maithili Language and Development Initiatives

‘ मैथिली भाषा में संविधान देकर पीएम ने मिथिला का बढ़ाया मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैथिली भाषा को संविधान में शामिल कर मिथिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी में माता जानकी के जन्मस्थली का विकास होगा और रामायण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 7 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। मैथिली भाषा में संविधान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे मिथिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। वे पूरे मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्पित हैं। मिथिला क्षेत्र का विकास केन्द्र सरकार के प्राथमिकता में है। उक्त बातें लोकसभा के सचेतक व दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को पुनौराधाम में भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले आयोजित स्व.सुशील मोदी जयंती सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में अयोध्यमा की तर्ज पर जगत जननी माता जानकी जन्मस्थली का विकास होगा। पुनौराधाम में माता की भव्य मंदिर का निर्माण होगा। मां जानकी साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए सांस्कृतिक एवं आघ्यात्मिक धरोहर हैं। गोपाल जी ने कहा कि रामायण सर्किट कनेक्टिविटी के देश स्तर पर हो रहे विकास कार्यों के तहत मिथिला क्षेत्र और नेपाल के जनकपुर बीच मजबूत कनेक्टिविटी बनाने का कार्य किया जा रहा है। वे सेवा सप्ताह के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर में भाग लेने के बाद पुनौराधाम में दर्शन किया। साथ ही महंत कौशल किशोर दास से मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। वहीं विधायक मिथिलेश कुमार ने सांसद को शस्त्र एवं शास्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती देवी ने की । मौके विधायक मोतीलाल प्रसाद, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, प्रो.उमेश चन्द्र झा, डॉ.प्रवीण कुमार, बेबी नम्रता,उषा देवी, प्रभा देवी, रीता देवी,हेमंत मिश्रा, सुनील गुप्ता, प्रिंस तिवारी, विशाल सिंह, हर्षवर्धन मिश्रा,रश्मि झा, चुनचुन सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें