पुपरीमें कोविड जांच किट नहीं रहने से लौटे लोग
एफआरयू पीएचसी, पुपरी में शुक्रवार को एंटीजन किट के अभाव में एक दर्जन लोग बिना कोविड जांच कराए ही घर लौट गए। नगर परिषद जनकपुर रोड के वार्ड चार निवासी...
एफआरयू पीएचसी, पुपरी में शुक्रवार को एंटीजन किट के अभाव में एक दर्जन लोग बिना कोविड जांच कराए ही घर लौट गए। नगर परिषद जनकपुर रोड के वार्ड चार निवासी राकेश कुमार साह ने बताया कि वह संदेह को दूर करने के लिए अस्पताल में जांच कराने के लिये पहुंचे थे। किंतु जांच नहीं की जा सकी। पुपरी गांव के प्रमोद दास, नगर परिषद के राकेश पासवान व भदियन के अबध किशोर प्रसाद ने बताया कि किट उपलब्ध नहीं रहने की वजह से जांच नहीं हो सकी। अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक साक्षी ने बताया कि उपलब्ध एंटीजन किट से जांच की गई है। वंचित लोगों को किट उपलब्ध होने पर जांच की जाएगी। अनुमंडल स्तरीय कोविड 19 हेल्थ केयर सेंटर तैयार है। लेकिन अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि कोविड आक्रांत रोगियों के लिए उसके पास ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोविड 19 आक्रांत रोगी ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अस्पताल पहुंचकर सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।