टीका लेने में रुचि नहीं दिखा रहे लोग
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुपरी में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के सहयोग से लगभग 74 सौ लोगों को कोविशिल्ड का वैक्सीन लगाया जा चुका...
पुपरी | एक संवाददता
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुपरी में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के सहयोग से लगभग 74 सौ लोगों को कोविशिल्ड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। हालांकि, जागरूकता की कमी के वजह से अधिकांश लोग अभी भी वैक्सीन लेना नहीं चाहते हैं। जबकि एफआरयू पीएचसी, पुपरी की ओर से गांव-गांव में कैम्प लगाकर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पिछले पखवारे में शहर के सटे घनी आबादी वाले गाढ़ा गांव में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। किंतु परिणाम काफी निराशाजनक रहा। गाढ़ा कैम्प में मात्र चार लोगों ने कोविशिल्ड का वैक्सीन लिये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक साक्षी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मी सतत प्रयत्नशील है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र केलोग टीका लेने में रूचि नहीं दिखा रहे है। दूसरी ओर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइलाइन का भी उल्लंघन कर रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।