स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लोगों का नहीं हो रहा इलाज
सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र एनएम के साहारे संचाति हो रहा है। एनएनम...
सुप्पी। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र एनएम के साहारे संचाति हो रहा है। एनएनम केवल टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सर्दी-खांसी, जुकाम व बुखार होने पर भी निजी चिकित्सकों से इलाज करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार मोहनी मंडल गांव में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के माड़र, छौरहिया, बड़हरवा, अख्ता, कंसारा, रमनगरा, हरपुर पीपरा, घरवारा समेत दस गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए गए है। अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहनी मंडल में एक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। शेष दस स्वास्थ्य उपकेंद्र नर्सों के सहारे किसी तरह चल रहा है। मोहनी मंडल पंचायत की मुखिया सागर देवी ने बताया कि यहां मरीजों को सरकारी दवा तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पीएचसी सुप्पी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां मात्र आठ एएनएम ही पदस्थापित है। इससे स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन मे कठिनाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।