Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPeaceful Completion of Bihar Madrasa Education Board s Eighth Grade Exam in Sitamarhi

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई वास्तनिया की परीक्षा

सीतामढ़ी में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की वस्तानिया (आठवीं) परीक्षा शांति से संपन्न हुई। विभिन्न मदरसों में परीक्षा में 80 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 28 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई वास्तनिया की परीक्षा

सीतामढ़ी/पुपरी, हिटी। जिले के मदरसों में संचालित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना की वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। मदरसा हमीदिया दारुल बनात हुसैना मेहसौल के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना हाजी जियाउर्रहमान कासमी, उप केंद्राधीक्षक मौलाना इम्तियाज अली ने बताया कि केन्द्र पर सभी 80 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार के केन्द्राधीक्षक मौलाना अली मुर्तुजा नदवीं, उप केन्द्राधीक्षक मौलाना शकली कासमी ने बताया कि केन्द्र पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित हुई। कुल 236 परीक्षार्थियों में 231 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह मदरसा रहमानिया अंदौली परिहार के केंद्राधीक्षक मों सदरे आलम, उप केंद्राधीक्षक मो. मनाजेरूल इस्लाम , मौलाना अनवर निजामी एवं मौलाना मो. शकील ने बताया कि 136 में 134 परीक्षार्थी शामिल हुए। मदरसा फैजे आम फुलवरिया के प्राचार्य मौलाना मो मोतीउररहमान कासमी ने बताया कि सभी 116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह मदरसा इस्लामिया तंजीमुल उलूम शाहपुरा, मदरसा जामिया मोहमद्दिया नानपुर, मदरसा रशीदिया रायपुर, मदरसा ईशाअतुल उलुम भगवतीपुर मेघपुर, सुरसंड, मदरसा मंजरूल इस्लाम कान्हवां आदि मदरसों में अंतिम दिन शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित हुई। बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वीकृत 609 कोटि के मदरसा गौसिवा अनवारुल वनात राजबाग में आयोजित वास्तनिया की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मदरसा के सचिव हसीबुर रहमान व प्रधान मौलवी मो. कुर्बान के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन किया गया। अंतिम दिन परीक्षा का औचक निरीक्षण करते नगर पार्षद श्याम राज ने परीक्षा संचालन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है। केन्द्र पर रियाजुद्दीन ने परीक्षा में संचालन में सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें