Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPassport Application Process Simplified Online Submissions Now Available

जिला में वीजा के लिए एचपीओ पासपोर्ट ऑफिस में होता है आवेदन

सीतामढ़ी में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब सरल हो गई है। लोग अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे एजेंट की जरूरत नहीं है। 17 दिसंबर तक 8350 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 7557 पासपोर्ट बनाए गए। वीजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 19 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। विदेश घूमने जाना अब पहले से आसान हो गया है। पासपोर्ट बनवाने के लिए सोच रहे हैं आप यह काम खुद कर सकते हैं। क्योंकि सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अब एजेंट की मदद से पासपोर्ट बनवाने की जरूरत नहीं है। खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पासपोर्ट के लिए आवश्यक कागजात की जांच व वेरिफिकेशन का कार्य जिलामुख्यालय डुमरा स्थित प्रधान डाक घर से ही होता है। जिले में पासपोर्ट का काम शुरू होने के बाद से लगातार पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं डुमरा स्थित प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट कार्यालय में पूर्व से पासपोर्ट बनाने के लिए मैनुएल डाटा पटना भेजा जाता था।अब ऑनलाइन डाटा भेजा जाता है।अब लोगों को ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने में आसानी हो गई है। 17 दिसंबर तक जिले में पासपोर्ट बनाने के लिए 8350 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे जांच के बाद 7557 पासपोर्ट बनाए गए। वहीं वर्ष 2023 में 8107 पासपोर्ट बनाए गए। 26 जनवरी 2019 के पहले जिले वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए सूबे की राजधानी पटना जाना पड़ता था।

वीजा की प्रक्रिया शुरू

वीजा एक प्रकार का अनुमति पत्र है जो विदेश जाने की अनुमति देता है।बिना वीजा के किसी देश में कानूनी तरीके से प्रवेश नहीं कर सकते हैं।किस देश में जाना चाहते हैं यह वीजा कार्ड में सुनिश्चित करना होगा।पासपोर्ट ऑफिस के प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बुधवार को बताया कि 11 नवंबर 2024 से वीजा की प्रक्रिया शुरू की गई है।अब तक वीजा के 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं।पूर्व में वीजा के लिए पटना से पुलिस क्लिरियंस सर्टिफिकेट की कारवाई होती थी।अब इस कार्यालय से एक दो दिनों में पुलिस को वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया जाता है।

पासपोर्ट शुल्क

सरकार ने पासपोर्ट बनाने का शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया है। वहीं पासपोर्ट के नवीकरण के भी वही शुल्क लिया जाता है। सारा शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें