Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPanchayat Committee Meeting Reviews Various Development Schemes in Parihar

पंस की बैठक में पीएचडी कर्मी रहे गायब, सदस्यों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित

परिहार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन आदि की समीक्षा की गई। बीडीओ आलोक कुमार ने संचालन किया। बैठक में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 24 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

परिहार। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी व संचालन बीडीओ आलोक कुमार ने किया। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, बाल विकास, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, राजस्व, जॉब कार्ड, पशुपालन, आपूर्ति, कृषि, मनरेगा समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गई। पीओ मोहम्मद सैफुल्लाह ने पशु शेड, मुर्गी शेड, खेल मैदान, पौधरोपण, अजोला पशु आहार, नीजी खेत पोखरी, बांध एवं कच्चा नाला समेत मनरेगा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पीएचडी विभाग के कर्मी के अनुपस्थित रहने के कारण निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। एमडीएम प्रभारी एवं बीसीओ को बैठक में शामिल नहीं रहने को लेकर सदन के द्वारा कारण बताओं नोटिस करने की मांग की गई। बैठक में उप प्रमुख मो. रफी हैदर, सीओ मोनी कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार झा, पीओ मोहम्मद सैफुल्लाह, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दास, बेला विद्युत जेई अरविंद कुमार, परिहार विद्युत जेई कुमार अंग्रेज, बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर, परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, मीनू यादव, विनीता यादव, भारत भूषण, पंचायत समिति सदस्य मो. सउद आलम, स्वार्थ राय समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें