Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPan shopkeeper's knife kill, murder in Sitamarhi

सीतामढ़ी में पान दुकानदार की चाकू गोद हत्या, बवाल

नगर थाना क्षेत्र के भवदेपुर रेलवे गुमटी स्थित एक पान दुकनदार की शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के समय दुकानदार सोया हुआ था। मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर...

हिन्दुस्तान टीम सीतामढ़ीSat, 20 Jan 2018 06:31 PM
share Share
Follow Us on

नगर थाना क्षेत्र के भवदेपुर रेलवे गुमटी स्थित एक पान दुकनदार की शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के समय दुकानदार सोया हुआ था। मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड-13 निवासी लक्ष्मण पासवान के रूप में की गई है। शनिवार की सुबह हत्या की जानकारी होने पर आक्रोशित लोगों ने महंत साह चौक से किरण चौक तक बाजार बंद करा कर आगजनी की। सड़क से गुजर रही कई बाइकों की हवा निकाल दी।

नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा व रीगा थाना प्रभारी ललन कुमार,पुनौरा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन वे समझने पर तैयार नहीं थे। गुस्साए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे थे। करीब एक घंटे तक सड़क पर लोगों ने हंगामा किया। बाद में, डुमरा बीडीओ ने जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर रोड जाम समाप्त कराया। इसके बाद नगर थाना प्रभारी ने मृतक के पुत्र लखिन्द्र पासवान का बयान दर्ज किया फिर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें