Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPACS Elections Preparations Completed in Sonbarsa Nomination Process Begins

सोनबरसा में नामंकन आज से

सोनबरसा में 17 पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। नामांकन 19 से 21 नवंबर तक होगा, जबकि मतदान 3 दिसंबर को होगा। कुल 58 बूथ बनाए गए हैं और मतदाताओं की संख्या लगभग 20 हजार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 19 Nov 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। प्रखण्ड के 20 पंचायत में से 17 पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तीन दिनों तक यानी 19 से 21 तक नामंकन दाखिल किया जाएगा। 22 को नामांकन पत्र की समीक्षा, तीन दिसम्बर को मतदान और चार को मतगणना की गिनती की जाएगी। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान अभ्यर्थी के अलावे एक प्रस्तावक रहेंगे। नामांकन को लेकर प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन कार्यलय के बरामदे पर तीन टेबुल लगाए गए है वहीं दो हेल्प डेस्क के लिये दो टेबुल लगाए है। कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू किया गया है। दो स्थानों पर वैरियर लगाए गए है। किसी भी अभ्यर्थी के समर्थक को परिसर में आने की इजाजत नही हैं।

तैयारी पूरी, आज से नामांकन

परिहार। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। 19 से 21 नवंबर तक नामांकन लिया जाएगा। 22 और 23 नवंबर को संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित है। वहीं पांचवें चरण में तीन दिसंबर को मतदान होना है। नामांकन के लिए मनरेगा भवन में कुल छह काउंटर बनाए गए हैं। प्रखंड के 17 पैक्सों में मतदान होना है। इसके लिए 58 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं की संख्या लगभग 20 हजार है। जबकि टर्म पूरा नहीं होने एवं अन्य कारणों से 10 पैक्स में फिलहाल चुनाव नहीं होना है। इन पैक्सों में चुनाव होना है, उनमें धनहा, भेड़रहिया, सिरसिया, कन्हमां, महादेवपट्टी, परसा, जगदर, परिहार दक्षिणी, परिहार उत्तरी, विष्णुपुर, खैरवा मलाही, बथुआरा, नरगां दक्षिणी, नरगां उत्तरी, बाया, कोईरिया पिपरा एवं सुतिहारा पैक्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें