Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOngoing Electricity Bill Collection and Disconnection Campaign in Dumri Katseri
बकाया बिल संग्रह अभियान जारी
डुमरी कटसरी प्रखंड में बकाया बिजली बिल संग्रह और डिशकनेक्शन अभियान जारी है। शुक्रवार को जहांगीरपुर पंचायत से 32 हजार रुपए की राशि संग्रहित की गई और 10 उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गई। विभाग बकाया वसूली...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 18 Jan 2025 01:19 AM
डुमरी कटसरी। प्रखंड क्षेत्र में बकाया बिजली बिल संग्रह सह डिशकनेक्शन अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को जहांगीरपुर पंचायत के उपभोक्ताओं से 32 हजार रुपए बिल राशि संग्रहित हुई। साथ ही लंबे समय से बिल भुगतान लंबित रखने वाले 10 उपभोक्ताओ का लाईन काटा गया। बकाया वसूली को लेकर विभाग लगातार अभियान चला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।