वृद्ध व दिव्यांग भी नहीं रहे किसी से पीछे
मतदान में वृद्ध व दिव्यांग ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने में किसी से पीछे नहीं रहे। बेलसंड के मतदान केंद्र संख्या 108 पर 108 वर्षीय शोभित मंडल ने वोट गिराया। दियरा क्षेत्र के बूथ संख्या 130 पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 5 Nov 2020 03:05 AM
मतदान में वृद्ध व दिव्यांग ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने में किसी से पीछे नहीं रहे। बेलसंड के मतदान केंद्र संख्या 108 पर 108 वर्षीय शोभित मंडल ने वोट गिराया। दियरा क्षेत्र के बूथ संख्या 130 पर 102 वर्षीया मु.सुरज देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसे इनके पौत्र ने सहारा देकर बूथ पर लाया।
फेसबुक के लिए फोटो
इस बार के चुनाव में युवा मतदाताओं में काफी जोश व उत्साह देखी गई। युवा मतदाता वोट भी कर रहे थे। साथ ही फेसबुक के लिए अपने साथियों से फोटोग्राफ भी लेने की अपील कर रहे थे ताकि फोटोग्राफ को फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपलोड कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।