Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNutrition counseling center helpline number released

पोषण परामर्श केन्द्र का हेल्पलाइन नंबर जारी

जिले में पोषण माह अभियान के तहत जन जागरुकता को लेकर आईसीडीएस डीपीओ सभी परियोजना कार्यालय का पोषण परामर्श केन्द्र का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर समेत पोषण परामर्श केन्द्र से कोई भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 13 Sep 2020 03:14 AM
share Share
Follow Us on

जिले में पोषण माह अभियान के तहत जन जागरुकता को लेकर आईसीडीएस डीपीओ सभी परियोजना कार्यालय का पोषण परामर्श केन्द्र का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर समेत पोषण परामर्श केन्द्र से कोई भी व्यक्ति पोषण संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते है। इसकी जानकारी पोषण कार्यक्रम के जिला समन्वयक रुपम कुमारी ने दी है। जिला स्तर पर पोषण संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8294663381 व 9304767633 पर प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह सुप्पी प्रखंड परियोजना के लिए 6201097993, नानपुर 7301939787, परसौनी 7050165855, पुपरी 7230522072, डुमरा सदर 8447547962, बोखड़ा 8376863260, चोरौत 9608677775, बेलसंड 7761958253, सुरसंड 7415896360, बैरगनिया 9771293377, सोनबरसा 7070392706, डुमरा ग्रामीण 7295947084, बाजपट्टी 9117322625, बथनाहा 9471672007, मेजरगंज 7654686331 तथा रीगा प्रखंड परियोजना का पोषण परामर्श केन्द्र का हेल्पलाइन नंबर 8074786120 जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें