Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNorth Bihar Power Distribution Workers Demand Safety and Wage Increase Amid Rising Inflation

मांगों को लेकर मानव बल सह लाइन मैन की बैठक सम्पन्न

पुपरी में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मानव बल और लाइनमैन की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। कर्मियों ने सुरक्षा, मानदेय वृद्धि, और स्थायी भर्ती की मांग की। यदि मांगें नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 24 Nov 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on

पुपरी। विभिन्न मांगों को लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रमंडल पुपरी अंतर्गत कार्य कर रहे अनुमंडल स्तरीय मानव बल सह लाइनमैन की बैठक रविवार को पावर सब स्टेशन परिसर में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता संघ के सब डिविजन अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने की। जिसमे विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी। मानब बलों का कहना था कि शाम के समय ग्रामीण क्षेत्र में ब्रेकडाउन होने पर फॉल्ट को ठीक करने के लिये आपराधिक घटना को लेकर डर बना रहता है ऐसे में विभाग से सुरक्षा की मांग किया गया। इसके अलाबा बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानदेय बढ़ाने, निजी एजेंसी से मुक्त कर कंपनी द्वारा सीधी बहाली व मानदेय भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा विभाग द्वारा दस-दस साल तक काम करने बाले मानव बल को अचानक हटा देने की व्यवस्था को बंद करने आदि 15 सूत्री मांगों को रखा गया। ऐसा नही होने पर संघ की आगामी बैठक व आह्वान पर हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सब डिवीजन से लेकर डिवीजन स्तर पर एक साथ विरोध करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलाबा सभी मानब बलों ने संघ के आह्वान पर सोमवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया। मौके पर पुपरी, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत व बाजपट्टी सेक्शन के सभी मानव बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें