शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं : डीएम
शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में सम्मान सा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वर्ष 2019-20में आयोजित जिला स्तरीय...
शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में सम्मान सा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वर्ष 2019-20में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता एवं क्वीज कांटेस्ट में में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पुरस्कार की राशि उपलब्ध कराई गई।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार उपलब्ध कराया। डीएम ने प्रतिभागियों को बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर जिले का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा धन कुछ भी नहीं है। शिक्षा मनुष्य के जीवन को संवारता है। उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। डीईओ कपिल देव तिवारी ने कहा कि शिवहर जिले के प्रतिभागियों ने ओलंपियाड परीक्षा में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है जो शिवहर के लिए शुभ संकेत है। मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के दो दो छात्रों ने अपनी भागीदारी दी थी। शिवहर जिले के एक प्रतिभागी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बेहतर उपलब्धि हासिल की। इस बार ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 20,000 , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15000 ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रुप में आठ हजार की राशि उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 6000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 4000 तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 3000 का पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र एवं मैडल भी उपलब्ध कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।