Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNine people injured in road accident four referred

सड़क हादसे में नौ लोग जख्मी, चार रेफर

विभिन्न पथों पर बाइक से गिरकर व धक्का लगने से पुपरी क्षेत्र में नौ लोग जख्मी हो गये। सबको पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 31 March 2021 06:21 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान टीम

विभिन्न पथों पर बाइक से गिरकर व धक्का लगने से पुपरी क्षेत्र में नौ लोग जख्मी हो गये। जख्मी लोगों में बसोतरा के दिनेश ठाकुर का पुत्र राकेश कुमार, बेंगरा के सुरेश साफी का पुत्र लड्डू साफी, रामपुर पच्चासी के राम प्रयोजन सहनी का पुत्र पप्पू सहनी, हरिहरपुर के चन्द्रकिशोर सिंह का पुत्र संतोष सिंह, नन्दकिशोर का पुत्र राम बालक, हरदिया के सुधीर राउत की पुत्री मधु कुमारी, जय परसौनी के सरोज मुखिया का पुत्र राजकुमार, परसौनी के प्रमोद महतो और मनमा के नीलेश महतो शामिल हैं। सबको पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डॉ. कफील अख्तर ने बताया कि बाइक से गिरकर जख्मी लड्डू साफी, पप्पू सहनी बेहोशी की हालत में थे। जबकि संतोष सिंह व राजकुमार गम्भीर रूप से जख्मी थे। चारों लोगों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने यह भी बताया कि जख्मी बाइक सवारों में अधिकांश लोग नशापान करने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें