बरियारपुर की टीम ने गढ़वा को हराया
शिवहर में खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए चमनपुर में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बरियारपुर की टीम ने गढ़वा को हराया। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी दी गई। अतिथियों ने कहा...

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों की मनोबल को बढ़ाने के लिए शिवहर प्रखंड के चमनपुर में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रात में कृत्रिम रौशनी के बीच आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे। मैच प्रखंड के गढ़वा एवं बरियारपुर क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें बरियारपुर की टीम ने गढ़वा की टीम को पराजित कर जीत हासिल की। क्रिकेट मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह एवं शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेलकूद से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास दोनों होता है। अब खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं। खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर बराबर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।