Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNepali Smuggler Arrested with 5 Kg Ganja near Sonbarsa

पांच किलो गांजा के साथ तस्कर धराया, तीन बाइक जब्त

सोनबरसा में स्थानीय एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर तीन बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गांजा के साथ पकड़ा। तस्कर की पहचान रवि शंकर प्रसाद पटेल के रूप में हुई। 5 किलो गांजा बरामद किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 5 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
पांच किलो गांजा के साथ तस्कर धराया, तीन बाइक जब्त

सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार के दोपहर पीलर संख्या 325/2 सोनबरसा गांव के समीप से तीन बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्वर्गीय ह्रदय नारायण राउत के पुत्र रवि शंकर प्रसाद पटेल के पुत्र के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन बाइक सवार तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हैं। जहां आरक्षी शंभू यादव, चंदन कुमार, अजय डोंगरे ने आगे से घेर लिया। इसमें एक तस्कर पकड़ा गया और दो बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। तीनों बाइक की तलाशी में पांच किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। बाइक व गांजा को जब्त करते हुए तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें