सर्लाही में 11 किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
नेपाल के सर्लाही जिला की पुलिस ने 11 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में 29 वर्षीय वांग दोरजे थिंग और 30 वर्षीय सागर लामा शामिल हैं। यह तस्करी नेपाल से भारत में...
सोनबरसा। पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला की पुलिस ने ग्यारह किलो नशीला गांजा के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान 29 वर्षीय वांग दोरजे थिंग,पिता दुप्सन थिंग,हरिहरपुर गढ़ी,जिला सिंधुली और हरिवन, सर्लाही निवासी सुखमान पाखिन का 30 वर्षीय पुत्र सागर लामा के रूप में की गई है । मूर्तिया पुलिस के पदाधिकारी अमरेंद्र राय यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवान बरहथवा नगर पालिका के गंगापुर स्थित बागमती नहर के उतरी क्षेत्र से दक्षिण की तरफ जा रही थी,उसी बीच बाइक को शंका के आधार पर चेकिंग किया, जहां यह सफलता प्राप्त हुई। आपको बता दें की नेपाल में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती होती है,हालाकि पुलिस लगातार फसल को नष्ट भी करती रहती है, बावजूद इसके वहां से बड़े पैमाने पर गांजा को भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर भेजा जाता रहा है, जिससे गांजा के धंधेबाजों को मोटी आमदनी होती है। यही कारण है की गांजा का अवैध धंधा और तस्करी लगातार कारवाई के बाद भी सिमायी इलाकों में फलता फूलता चला आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।