Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNational Startup Day Celebrated at Government Engineering College Shivhar - Encouraging Entrepreneurship and Innovation

आज स्टार्टअप एक बड़ी क्रांति का हिस्सा है : डीएम

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में नेशनल स्टार्टअप डे मनाया गया। डीएम विवेक रंजन ने स्टार्टअप्स के महत्व और सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। छात्रों को नए विचारों के लिए प्रेरित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on

पिपराही.। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में नेशनल स्टार्टअप डे मनाया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि आज के समय में स्टार्टअप एक बड़ी क्रांति का हिस्सा है। उन्होंने कह कि सरकार स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए नए-नए विचार प्रस्तुत करें। प्राचार्य ने नेशनल स्टार्टअप डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार यह दिवस देश और राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स न केवल नए विचारों को साकार करते है बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक कहा कि उद्यमशीलता का सबसे बड़ा गुण है जोखिम उठाने की क्षमता। उन्होंने कहा कि किस प्रकार एक मजबूत योजना और सही दिशा में प्रयास से कोई भी विचार सफल स्टार्टअप में बदल सकता है। उन्होंने स्टार्टअप को आर्थिक विकास का आधार बताते हुए छात्रों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। निबंध लेखन में सन्नी कुमार, आइडिएशन चैलेंज में प्रेम कुमार, पोस्टर मेकिंग में आशुतोष राज प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर श्रेया शाह ने छात्रों को स्टार्टअप्स के महत्व के बारे में जागरूक किया ।तथा कहा कि स्टार्टअप न केवल रोजगार का सृजन करते है। बल्कि समाज की समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राए उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें