लोक अदालत में 187 मामलों का निष्पादन
शिवहर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 4,779 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से 187 मामलों का निष्पादन हुआ। जिला जज उदयवंत कुमार ने उद्घाटन किया। सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित 4,094 मामले...
शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 4 हजार 779 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से 187 मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज उदयवंत कुमार तथा प्रभारी डीएम सह डीडीसी बृजेश कुमार ने दीप जलाकर किया। जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निष्पादन सहज एवं सुगम तरीके से होता है। इसमें से दोनों पक्ष में से किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित 4 हजार 94 मामले दाखिल किए गए।
जिसमें से 102 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं, 17 लाख 82877 समझौता की राशि तय की गई। इसके अलावा न्यायालय से संबंधित लंबित 598 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 78 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें से 74 विभिन्न कोर्ट से संबंधित मामले एवं चार वैवाहिक मामला फैमिली कोर्ट से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही बीएसएनल से संबंधित 87 मामलों में सुनवाई की गई। जिसमें से सात मामलों का निष्पादन किया गया एवं 7421 रुपए की वसूली की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के नेतृत्व में गठित बेंच द्वारा सबसे अधिक 35 मामलों का निष्पादन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।