Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMysterious Death Young Man s Body Found Near Bagmati River in Runnisaidpur

बागमती के उपधारा में मिला युवक का शव

रुन्नीसैदपुर के बागमती नदी के किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान मो कमिल मिया के 32 वर्षीय पुत्र अब्दुल सत्तार के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी, जिसने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 11 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बागमती के उपधारा में मिला युवक का शव

रुन्नीसैदपुरÜ थाना क्षेत्र के बागमती नदी के उपधारा किनारे भादा टोला के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में लोगों की भीड़ उमड़ गयी। सूचना पर रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपाल भेजा। शव की पहचान मोतिहारी जिले हरसिद्धि निवासी मो कमिल मिया के 32 वर्षीय पुत्र अब्दुल सत्तार के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में टहलने के दौरान लोगों को बांध के किनारे शव देखा था। जिसके बाद इसकी सूचना थाना को दी थी। पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह का पता चलेगा। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। उनके बयान के बाद ही अन्य जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें