Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMysterious Death of Nursing Trainee in Sitamarhi Family Suspects Murder

शहर के दीपक स्टोर गली स्थित एक कमरा से मिला नर्सिंग स्टाप का शव

सीतामढ़ी के दीपक स्टोर गली में एक निजी नर्सिंग होम में ट्रेनिंग ले रहे नवीन कुमार का शव मिला है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में दवा और इंजेक्शन बरामद किए हैं। पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 16 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। शहर के दीपक स्टोर गली स्थित एक मकान में मंगलवार की देर रात एक कमरे में फैजी पुत्र का शव मिला। वह शहर के एकनिजी नर्सिंग होम में ट्रेनिंग ले रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गयी। बुधवार को अहले सुबह शव देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी। मृतक की पहचान कन्हैली थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी फौजी रामबली राम के पुत्र नवीन कुमार के रुप में किया गया है। वहीं सूचना पर पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस ने दवा इंजेक्सन, सुई का डब्बा बरामद किया है।

थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में मृतक के दायां हाथ पर सूई लेने का निशान है। वहीं एफएसएल टीम ने मौके से पहुंचकर नमूना एकत्रित किया है। साथ ही दवा व सुई भी अपने साथ ले गयी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलाशा हो पाएगा।

परिजन हत्या का जता रहे आशंका

मृतक के छोटा भाई विकास कुमार ने बताया की एक नम्बर से फोन आया की तुम्हारा भाई इस दुनिया में नहीं रहा। उसने बताया कि भाई के मोबाईल पर वीडीयो कॉलिंग व फोन 48 बार से अधिक था। थानाध्यक्ष ने कमरे को सील कर दिया है। वहीं परिजनों को आशंका है कि नवीन की हत्या कर दी गयी है।

पिता के आने के इंतजार में पड़ार हा शव

मृतक के भाई ने बताया कि पिता नागालैंड के इटानगर में ड्यूटी में तैनात है। मौत की खबर मिलने पर पिता ने कहा कि जबतक नहीं पहुंचू तबतक शव बेड रूम में ही रहेगा। इस वजह से काफी देर तक पुलिसको इंतजार करना पड़ा। मृतक के भाई ने बताया की तीन साल से किराया के मकान अकेला ही रहता था। डुमरा रोड एक निजी अस्पताल में नर्सिंग ट्रेंगिंग कर रहा था। वहीं निजी चिकित्सक ने बताया की स्टाफ द्वारा पता चला नवीन की मौत हो गयी है। वह तीन दिन से ड्यूटी नहीं आ रहा था। उधर, मौत के खबर गांव में मिलते हीं परिजन, रिश्तेदारों की भीड़ आ गयी। परिजन का रो-रोकर बूरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें