Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीMurder of Mukhiya Madhurendra Mishra Police Investigates CCTV Footage

फर्द बयान पर अटकी है पुलिस की जांच

सीतामढ़ी के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र मिश्रा की हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों के बयान का इंतजार है, जिससे पुलिस जांच में आगे नहीं बढ़ पा रही है। घटनास्थल के पास के सीसीटीवी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 12:31 AM
share Share

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के चर्चित मुखिया मधुरेंद्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस की जांच अब तक परिजनों के फर्द बयान पर अटकी हुई है। परिजनों द्वारा अब तक मामले में फर्द बयान नहीं दिया गया है। जिसके कारण पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में पुलिस को कुछ बदमाशों की तस्वीर मिली है जिसके आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हत्या में शामिल हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सदर एसपीडीओ 2 आशीष आनंद के नेतृत्व में विशेष एसआईटी का गठन क्या है। जिसमें सदर एसपीडीओ 1 रामकृष्ण, रीगा थानाध्यक्ष कन्हौली थानाध्यक्ष, सोनबरसा थानाध्यक्ष, भुतही थानाध्यक्ष और डीआईयू की टीम को शामिल किया गया है।

पति की मौत के बाद से ही बेशुद्ध हैपत्नी

पति की गोलियों से मारकर हत्या के वक्त पत्नी भी कार में मौजूद थी। गोलियों से छलनी व खून से पति के शव देखकर वह बेशुद्ध सी है। अबतक उसने अपना होश नहीं संभाला है। पत्नी हत्यारों को देखा या नहीं यह सदमे से उबरने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस पत्नी के भी बयान के इंतजार में है। हालांकि गाड़ी में मौजूद पालतू कुत्ता भी कुछ नहीं कर पाया क्योंकि गाड़ी का दरवाजा बंद था। उधर, गांव मेंअब भी मातम सा माहौल है।

एमएलसी प्रत्याशी ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

सोनबरसा। भुतही थाना क्षेत्र के कचोर मुखिया मधुरेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्रा की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने पर एम एल सी प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ गौतम शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कचोर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए समाज को एकजुट रहने की अपील की। वहीं जिला प्रशासन से घटना में शामिल हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। डॉ गौतम के साथ सुधीर सिंह, आनंद सिंह, मयंक शकु, संजय गुप्ता, मो ताहिर, विनोद पासवान, लड्डू वर्मा, प्रवेश शाह, अनीश अहमद सहित दर्जनों लोग दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रर्थना किए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें