मुखिया मुन्ना मिश्र हत्याकांड में विकेश व आकाश पर हत्या का केस दर्ज
सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में मुखिया मधुरेन्द्र मिश्र की हत्या के चार दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। उनकी पत्नी के बयान पर विवेक कुमार और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को...
सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड के चर्चित मुखिया मधुरेन्द्र मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा की हत्या के चौथे दिन रीगा थाने में एफआईआर की गई। घटना के बाद से मुखिया की पत्नी के बदहवास रहने के कारण पुलिस ने मुन्ना मिश्रा के चचेरे भाई विवेक कुमार उर्फ रिशु मिश्रा के बयान पर एफआईआर कर मामले की जांच शुरु कर दी है। एफआईआर में विकेश व आकाश नाम के अपराधी को नामजद किया गया है। इसके अलावा अज्ञात को आरोपित किया गया है। हालांकि, किन कारणों से मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या की गई है। इसकी जिक्र एफआईआर के लिए दिए गए फर्द बयान में नही की गई है। इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो नामजद किए गए विकेश कुख्यात विकेश दास है। इसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में चचेरे भाई के बयान पर विकेश और आकाश समेत अन्य अज्ञात पर हत्या की एफआईआर कर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के नेतृत्व में बनी एसआईटी अलग-अलग टीम बनाकर मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर लगातार छापेमारी कर रही है। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ सुराग हाथ लगे है। इससे बदमाशों का तक पहुंचने के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है। इधर, विश्वस्त पुलिस सूत्रों की माने तो जिले में बैकवर्ड बनाम फॉरवार्ड के वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के लिए जिले के सभी छोटे-छोटे अपराधिक गिरोह को एक जगह संगठित कर मुखिया पर हमला किया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक बड़े शातिर बदमाश ने हथियार मुहैया कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।