Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMurder of History-Sheeter Raju Singh Kushwaha in Sita Madhya Pradesh Police Launch Investigation

रंजिश में हुई पंसस पति की हत्या, 9 पर केस

सीतामढ़ी के रोहुआ में आपसी रंजिश में पंचायत सदस्य के पति राजू सिंह कुशवाहा की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसे घर से बुलाकर लाठी और गोली से हमला किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
रंजिश में हुई पंसस पति की हत्या, 9 पर केस

सीतामढ़ी। सोनबरसा के रोहुआ में आपसी रंजिश में पंचायत सदस्य के पति व हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह कुशवाहा की हत्या की गई है। बदमाशों ने राजू सिंह कुशवाहा को घर से बुलाकर रोहुआ ले गए और वहां उसपर पहले दबिया से प्रहार किया। सिर पर लाठी से वार किए गए। करीब दस मिनट तक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ हमला किया। फिर उसपर दो तरह के हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें राजू सिंह कुशवाहा को तीन गोली लगी। उसके सिर से दो गोली व कुल्हे से एक गोली निकाली गई है। सिर व शरीर पर कई धारदार हथियार व लाठी के चोट के निशान मिले है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौका-ए-वारदात से दो तरह के हथियार का खोखा, तीन जिंदा गोली, पिस्टल के मैग्जीन का टूटा हुआ स्प्रिंग, खून से सना लाठी व बदमाशों की एक बिना नंबर की अपाचे बाइक मिली है। मामले में मृतक की पत्नी व पंचायत समिति सदस्य कविता कुमारी के बयान पर सोनबरसा थाने में सोमवार की देर रात नौ बदमाशों के विरूद्ध हत्या की एफआईआर की गई है। एफआईआर में नामजद किए अधिकांश हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वहीं मृतक राजू सिंह कुशवाहा भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। उसके विरूद्ध जिले के अधिकांश थानों में दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। तीन माह पूर्व ही राजू सिंह कुशवाहा बथनाहा थाने के एक लूट के मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था।

- एफआईआर में अधिकांश हिस्ट्रीशीटर को किया नामजद:

मृतक की पत्नी व पंसस कविता कुमारी के बयान पर की गई एफआईआर में सोनबरसा थाना क्षेत्र के रोहुआ निवासी अमित कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के अभिषेक बैठा, सहियारा थाना क्षेत्र मटियार कला निवासी विकेश दास, रमनगरा निवासी सुशील दास, विशनपुर आधार निवासी अताबुल शेख उर्फ राहुल, सोनबरसा निवासी चंदन महतो, दोस्तियां टोल निवासी गोकुल पासवान, रीगा के मोहन बैठा और सोनबरसा के बेला निवासी चंदन महतो को आरोपित किया गया है। इसमे विकेश दास, मोहन बैठा समेत कई बदमाशों का लंबा अपराधिक का इतिहास है। विकेश दास पर सोनबरसा के चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या का आरोप लगा था। चार में विकेश दास पर यह दूसरी हत्या मामला सामने आया है।

- घर से बुलाकर ले गए थे अमित और अभिषेक:

कविता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि रविवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अमित और अभिषेक उसके घर आए और उसके पति को अपने साथ चलने के लिए कहा। इसके लिए कविता ने अपने पति को मना भी किया। लेकिन उसका पति कुछ देर बाद आने की बात कहकर चला गया। संदेह होने कविता उसके पीछे अपने देवर के साथ रोहुआ गांव पहुंची। जहां उसने देखा कि विकेश दास, सुशील दास, अताबुल शेख और चंदन महतो अपने हाथ में लिए दबिया से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे थे। वहीं वहां मौजूद मोहन बैठा व चंदन महतो उसे जान से मारने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने राजू सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इसी बीच ग्रामीणों के आने पर सभी बदमाश अपनी एक बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले।

बयान::

पंसस पति राजू सिंह कुशवाहा की हत्या में पत्नी के बयान पर एफआईआर कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। एफआईआर में नामजद किए अधिकांश बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। वहीं मृतक के ऊपर जिले के कई थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

आशीष आंनद, एसडीपीओ सदर-2।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें