Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMurder Case Solved Auto Driver Beaten to Death in Sitamarhi

पैसे के लेन-देन में ऑटो चालक की हत्या कर पुल पर फेंका था शव

सीतामढ़ी में डुमरा पुलिस ने ऑटो चालक मो. झम्मन की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुमार ने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद दो अन्य आरोपियों अनीश और रौशन को गिरफ्तार किया गया। हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
पैसे के लेन-देन में ऑटो चालक की हत्या कर पुल पर फेंका था शव

सीतामढ़ी। डुमरा पुलिस ने ऑटो चालक की मारपीट कर हत्या करने के मामला का छह बाद पर्दाफाश कर लिया। घटना में शामिल मुख्य आरोपित विश्वनाथपुर गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार उर्फ पहाड़ी के सरेंडर करने के बाद पुलिस को हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफलता मिली है। मुख्य आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी अनीश कुमार और रौशन कुमार के रुप में की गई। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15 नवंबर की देर रात ऑटो चालक मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के शेखपुरा निवासी मो. जाल मोहम्मद साह के पुत्र मो. झम्मन को मारपीट कर हत्या कर शव को थाना क्षेत्र के बड़हरवा पुल पर रखकर चादर से ढ़क दिया गया था। शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरु की गई। वहीं मृतक की पत्नी ने मामले में एफआईआर कराते हुए ऑटो मालिक वीरेन्द्र कुमार व उसकी पत्नी को नामजद आरोपित किया। इसके बाद से वीरेन्द्र फरार हो गया। पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने के बाद वीरेन्द्र ने एक माह पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र और झम्मन की मुलाकात मुजफ्फरपुर में हुई और दोनों मिलकर चोरी करने लगे। इस दौरान दोनों कई बार जेल भी गए। बाद में दोनों डुमरा में आकर रहने लगे। इस दौरान वीरेन्द्र और झम्मन के बीच पैसे के हिसाब को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान वीरेन्द्र के निर्देश पर अनीश और रौशन झम्मन की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में साक्ष्य छिपाने की नियत से बड़हरवा पुल पर शव को रखकर ढ़क दिया। मिली जानकारी के अनुसार, हत्या में वीरेन्द्र का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में पकड़े गए आरोपितों का पूर्व से अपराधिक इतिहास है और कई बार जेल भी जा चुके है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार व एसआई मनीष कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें