Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMukesh Kumar Yadav Inaugurates Cemetery Shade and Chhath Ghat in Bihar
विधायक ने योजनाओं का किया उद्घाटन
बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने हरपुरवा गांव में 25 लाख की लागत से बने कब्रस्तान में शेड और चहारदीवारी का उद्घाटन किया। साथ ही, 10 लाख की राशि से हुमायूंपुर गांव में छठ घाट का भी उद्घाटन किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 7 April 2025 02:47 AM

बाजपट्टी। विधायक मुकेश कुमार यादव ने रविवार को हरपुरवा गांव में करीब 25 लाख की प्राक्कलित राशि से बने कब्रस्तिान में शेड तथा चहारदीवारी और दस लाख की राशि से हुमायूंपुर गांव में बने छठ घाट का उद्घाटन किया। विकास का यह दोनो कार्य विधायक मद की राशि से संपन्न हुआ है। सभा मे मुखिया अबुल हसन,प्रमुख अफजल आलम, उपप्रमुख सुधीर कुंवर, पूर्व मुखिया मो असीरुद्दीन उर्फ जिलानी,मो मन्नान,कमाल अहमद,वरीय कांग्रेस नेता सफी अहमद उर्फ फूलबाबू सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।