शिवहर में ‘परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने को करें प्रेरित
आगामी जनवरी 2020 में दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पर चर्चा 2020 में भाग लेकर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए चयनित किये जाने को लेकर शुरू किए गए ऑनलाइन परीक्षा में जिले से अधिक से अधिक...
आगामी जनवरी 2020 में दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पर चर्चा 2020 में भाग लेकर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए चयनित किये जाने को लेकर शुरू किए गए ऑनलाइन परीक्षा में जिले से अधिक से अधिक छात्र—छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा डीईओ को दिया गया है। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने डीईओ और प्राथमिक शिक्षा के डीपीओ को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री के साथ संवाद ‘परीक्षा पर चर्चा 2020 के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ग 9 से 12 तक के छात्र—छात्राओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया है। ऑनलाइन प्रतियोगिता इंटरनेट लिंक डब्लूडब्लूडब्लू डॉट माई जीओवी डॉट इन पर लाइव है। छात्र-छात्राओं के द्वारा आगामी 23 दिसंबर तक चयनित पांच विषयों में से किसी एक पर अधिकतम 15 सौ शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया ऑनलाइन प्रविष्टि के माध्यम से भेजी जा सकती है। साथ ही छात्र—छात्राओं द्वारा अधिकतम 500 शब्दों में प्रधानमंत्री से पूछे जाने वाले प्रश्न का भी ऑनलाइन प्रविष्टि किया जा सकता है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि ऑनलाइन प्रविष्टियों के आधार पर चयनित छात्र—छात्राओं को जनवरी 2020 में नई दिल्ली में आयोजित ‘परीक्षा पर चर्चा 2020 में प्रधानमंत्री के साथ बातचीत का अवसर मिलेगा। उन्होंने पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि इस बात की सूचना जिले के विद्यालयों में दी जाय। साथ ही अधिक से अधिक छात्र—छात्राओं को ऑनलाइन प्रविष्टियों के लिए प्रेरित किया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।