बेटे की मौत होने पर मां ने विलाप करते हुए तोड़ा दम
बेटी की मौत की खबर सुनी। विलाप करते हुए मां भी गुजर गयी। एक साथ मां-बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिवार के साथ आस पड़ोस वाले भी...
नानपुर | एक संवाददाता
बेटी की मौत की खबर सुनी। विलाप करते हुए मां भी गुजर गयी। एक साथ मां-बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिवार के साथ आस पड़ोस वाले भी घटना से अचंभित है। ऐसा वाकया हुआ नानपुर थाना के अधगांव में बुधवार की रात। 48 वर्षीय युवक की मौत अचानक से हो गयी। मां भी शव के पास विलाप करते हुए चिर निंद्रा में सो गयी। परिवार में एक साथ दो मौत ने परिवार को झकझोर दिया है। जबकि परिवार का एक बेटा कोरोना से लड़ा लड़ रहा है। मृतक की शिक्षिका पत्नी, पिता व बच्चे का रोते रोते बुरा हाल है। कोरोना की वजह से घर में कोई सांत्वना देने भी नहीं आ रहा है।
जांच रिपोर्ट में आया था कोरोना पॉजिटिव
पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पहले मृतक की पुत्री एक शादी समारोह में पटना गई थी। कुछ दिन बाद मृतक के छोटा भाई की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उसकी सीएचसी में कोरोना जांच पॉजिटिव आई। उसके भाई का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में शुरू हुआ। इस दौरान उक्त युवक काफी तत्पर रहा।
भाई को तो बचा लिया खुद नहीं बच पाया
लोगों को आशंका है की भाई के इलाज के दौरान वह युवक भी कोरोना संक्रमित हो गया होगा। लेकिन उसके इलाज में तत्पर रहने की वजह से वह अपना ध्यान नहीं दे पाया। लोगों ने कहा कि भाई की जान को तो बचा ली। पर वह स्वयं जिंदगी की जंग हार गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।