Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMore than two dozen firecracker shops in Sursand

सुरसंड में दो दर्जन से अधिक पटाखा की दुकानें

सुरसंड में लगभग एक दर्जन थोक पटाखा की दुकानें संचालित हो रही हैं। दिवाली व छठ महापर्व के दौरान एक दर्जन से अधिक खुदरा पटाखा की दुकान खुलती है। लेकिन, कोई भी दुकान संचालक सुरक्षा का ख्याल नहीं रख रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 30 Oct 2020 02:51 PM
share Share
Follow Us on

सुरसंड में लगभग एक दर्जन थोक पटाखा की दुकानें संचालित हो रही हैं। दिवाली व छठ महापर्व के दौरान एक दर्जन से अधिक खुदरा पटाखा की दुकान खुलती हैं। लेकिन, कोई भी दुकान संचालक सुरक्षा का ख्याल नहीं रख रहा है। स्थानीय अमरेंद्र कुमार, रितेश कुमार बताते हैं कि मेरठ में हुए हादसे के बाद दुकान के आसपास के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लेकिन, अधिकारी इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। इसी प्रकार पुपरी, बैरगनिया व बेलसंड में पटाखा की थोक व खुदरा दुकानें संचालित हो रही है। सभी जगहों पर पटाखा का भंडारण किया जा रहा है। लेकिन, सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जा रही है। जबकि मेरठ में हुए हादसा से सीख लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें