मानव व्यापार पर रोक को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाएं: डीएम
शिवहर में मानव व्यापार निरोध समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने मानव व्यापार और बाल श्रम पर रोक के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए...
शिवहर। मानव व्यापार निरोध समिति की मासिक बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मानव व्यापार पर रोक के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने मानव व्यापार पर रोक के लिए करी निगरानी करने तथा आवागमन स्थलों पर नियमित बस सहित अन्य वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में खासकर ऐसे संदिग्ध व्यक्ति जो किसी अपरिचित महिला एवं बच्चों के साथ दूसरे राज्य के लिए जा रहे हैं उनसे गहन पूछताछ करें। साथ ही उनकी गतिविधियों की जानकारी लें। डीएम ने बस स्टैंड सहित अन्य स्थलों पर जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश डीएसपी मुख्यालय को दिया। इसके अलावा बाल श्रम पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। बाल श्रम पर रोक के लिए नियमित जांच अभियान चलने का निर्देश जिला श्रम अधीक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम पर रोक के लिए विभिन्न दुकान, कारखाना, मोटर गैरेज, ईट भट्ठा,ढावा एवं होटलों पर नियमित छापेमारी कर बालकों को बाल श्रम करने से रोके। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को बाल श्रम से मुक्त बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पाक्सो एक्ट से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में इससे संबंधित मामलों का निस्तारण त्वरित गति से कराने का निर्देश लोक अभियोजक को दिया गया। मानव व्यापार एवं बाल श्रम पर रोक के लिए इससे जुड़े अधिकारियों को हर स्तर पर विशेष प्रयास करें एवं सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी डीसी तथा बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मेजा राम के अलावा देव श्रम परिवर्तन अधिकारी मध्य निषेध निरीक्षक जिला आगे कंट्रोल सोसायटी के प्रतिनिधि के के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि गण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।