शिवहर-मोतिहारी वाया ढाका पथ में मिसिंग लिंक का निर्माण शीघ्र
शिवहर जिले में बेलवा से पूर्वी चम्पारण के देवापुर तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण जल्द होगा। जमीन अधिग्रहण चल रहा है और जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण कार्य शुरू होगा। डीएम विवेक रंजन ने...
शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिवहर-मोतिहारी भाया ढाका पथ में जिले के पिपराही प्रखंड के बेलवा से लेकर पूर्वी चम्पारण के देवापुर तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि उन्होने दो दिन पूर्व ही बेलबा के पास स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया। निजी जमीन होने के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। अधिकारियों को शीघ्र जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। शीघ्र जमीन अधिग्रहण कर कार्य शुरू कराया जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। मालुम हो कि शिवहर-मोतिहारी भाया बेलबा सड़क में पिपराही प्रखंड के बेलबा से लेकर पूर्वी चम्पारण जिले के देवापुर तक सड़क का निर्माण होना है। पूर्वी चम्पारण की ओर से सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। जो अन्तिम चरण में है। वहीं शिवहर जिले में तटवंध पर सड़क का निर्माण होना है। तटवंध निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। बेलवा के पास कुल करीब 3.50 किलोमीटर में मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण कराया जाना है। जिसमें 1732 मीटर में तटबंध के ऊपर सड़क का निर्माण होना है। मालुम हो यह सड़क राज्य उच्च पथ 54 को जोड़ते हुए शिवहर-मोतिहारी भाया ढाका के बीच आवागमन चालू कराने के लिए बन रहा है। बेलबा के पास अभी तीन किलोमीटर सड़क नहीं है। वर्तमान में खेत तथा बागमती तटवंध होकर लोग आते-जाते है। बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी आ जाने पर आवागमन बन्द हो जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। लोग मार्ग बदल कर आते-जाते है। इस सड़क का निर्माण नाबार्ड के सहयोग से कराया जा रहा है। बेलवा से लेकर पूर्वी चम्पारण के देबापुर तक तीन किलोमीटर में सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग के पूर्वी चम्पारण के ढ़ाका कार्य प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।