Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMCP Workers End Hunger Strike After Assurance from Officials in Runnisaidpur

डीसीएलआर सदर ने समाप्त कराया अनशन

रून्नीसैदपुर में माकपा कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगों को लेकर चार दिनों से चल रहा आमरण अनशन रविवार को समाप्त कर दिया। डीसीएलआर सदर के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया। भूमि उपसमाहर्ता ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएलआर सदर ने  समाप्त कराया अनशन

रून्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। माकपा कार्यकत्र्ताओं की 14 सूत्री मांग को लेकर चार दिनों से चल रहा आमरण अनशन रविवार को समाप्त हो गया। डीसीएलआर सदर के आश्वासन के बाद माकपा कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त किया। माकपा के जिला मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में आमरण अनशन की जा रही थी। इसके बाद रविवार को भूमि उपसमाहत्र्ता सदर अमित रंजन ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त कराया। माकपा कार्यकत्र्ताओं ने भूमि उपसमाहर्ता सदर से कहा कि स्थानीय सीओ के द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन समेत अन्य कार्यों में मनमानी करने का आरोप लगाया। साथ ही सेलिंग व अन्य बिहार सरकार के जमीन में बसे लोगों के बीच पर्चा देने की मांग की। इसपर भूमि उपसमाहर्ता ने कहा कि जो भी पर्चा से वंचित परिवार है, उनको सरकार द्वारा घोषित रैन बसेरा अभियान के तहत लोगों का सर्वे कराकर नियमानुसार पर्चा ऑनलाइन के माध्यम से दिया जाएगा। इसमें किसी भी बिचौलियों के झांसा में नही रहने की जरूरत है।

स्थानीय सीओ के द्वारा किसी भी जटिल समस्या का समाधन नही किया जाता है, तो नियम संगत तरीके से कार्यालय में पहुंचे। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार, जिला सदस्य मदन राय, अंचल सचिव रेणु देवी, रामजीवन महतो, विशेश्वर दास, हरि मंडल, जगदेव राय, महेन्द्र पासवान, राजेन्द्र दास, शंकर पासवान, अभिषेक कुमार, शुभनारायन साह, प्रो. लाल बाबू राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें