Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMayoral Protest in Sitamarhi Councillors Accuse Mayor of Defamation

हम सभी पार्षद चोर हैं पोस्टर के साथ पार्षदों ने मेयर के विरुद्ध दिया धरना

सीतामढ़ी में नगर निगम के पार्षदों ने मेयर रौनक जहां परवेज के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर ने हाल की बैठक में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया। पार्षदों ने मेयर पर आर्थिक शोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
हम सभी पार्षद चोर हैं पोस्टर के साथ पार्षदों ने मेयर के विरुद्ध दिया धरना

सीतामढ़ी। निगम के अधिकतर पार्षदों ने हम सभी पार्षद चोर हैं पोस्टर के साथ शनिवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया है। जहां पार्षदों का विरोध मेयर रौनक जहां परवेज को सशक्त समिति की बैठक में भाग लेने के लिए निगम पहुंचने पर झेलना पड़ा। पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाया कि बीते दिन दिशा की बैठक में निगम के पार्षदों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया गया है। जिसमें सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व जिले के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे। ऐसे में मेयर ने निगम के सभी 46 पार्षदों की मानहानि की है। जिसका धरना-प्रदर्शन कर रहे सभी पार्षदों ने कड़ी निंदा की है। साथ ही अगामी बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाने का निर्णय उपस्थित पार्षदों ने लिया है। मौके पर उपस्थित पार्षद सीमांत शेखर, ललन प्रसाद, सुरेन्द्र साह, अमरेन्द्र सिंह, विक्की कुमार, कृष्णनंदन कुमार, अमृतेष मिश्रा, अमरेन्द्र पासवान, मनीष पंडित समेत पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों ने मेयर पर सवाल करते हुए कहा कि वर्ष 2023 का पारित प्रस्ताव क्या जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पर शहर में प्रवेश द्वार, जानकी द्वार,राम द्वार ,हनुमान द्वार आदि बन गया। जिसके लिए सभी पार्षदों को हर जगहों पर कोपभाजन बनना पड़ता है। उपस्थित पार्षदों ने नगर विकास आवास विभाग एक पत्र को सार्वजनिक करते हुए मेयर पर आरोप लगाया कि मेयर ने अपने आर्थिक लाभ के लिए एक सफाई एजेंसी के द्वारा बिना कार्य किए लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। पार्षदों ने मेयर प्रतिनिधि पर मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड में योजना देने के नाम पर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पार्षदों ने कहा कि मेयर के कथनी एवं करनी में अंतर है। ये केवल खास समाज के लिए कार्य करना चाहती है।

पार्षदों का आरोप निराधार: मेयर

मेयर ने रौनक ने बतायी पार्षदों का आरोप निराधार है। बीते दिन दिशा की बैठक जब विभाग के अंकेक्षक के द्वारा निगम क्षेत्र के हरेक वार्ड में इंट एवं राविश गिराने पर सवाल उठाया गया तो बैठक में मार्गदर्शन की मांग किया गया। जहां विभाग के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक वार्ड पहले उन योजनाओं का चयन करें जहां प्रतिवर्ष बरसात में सुचारु रुप से यातायात संचालन को लेकर इंट का टुकड़ा एवं राविश गिराये जा रहे हैं। जिसपर पार्षदगण अपने आप से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में रिकॉर्डिेग के साथ कौन क्या बोला यह लिखित रुप से कार्यवाही पंजी पर आता है। जिसकी जांच किया जाए मैंने पार्षदों के विरुद्ध कुछ नहीं बोली हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें