Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMayor Raises Concerns Over Laptop Purchase for Municipal Councilors in Sitamarhi

लैपटॉप का क्रय हुआ तो फसेंगे अधिकारी: मेयर

सीतामढ़ी के मेयर रौनक जहां परवेज ने लैपटॉप खरीदने पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है और पार्षदों के निजी हित के लिए किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवास योजना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
लैपटॉप का क्रय हुआ तो फसेंगे अधिकारी: मेयर

सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। नगर निगम के मेयर, उपमेयर व सभी 46 वार्ड के पार्षदों के लिए लैपटॉप का क्रय हुआ क्रय करने वाले अधिकारी फसंगे। इसमें सरकारी राशि का दुरुउपयोग होगा। यह केवल सबों के निजी हित के लिए लिया जा रहा है। उक्त बातें नगर निगम के मेयर रौनक जहां परवेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि लोगों में पार्षदों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा कि लैपटॉप के द्वारा आवास योजना के लाभुकों का आवेदन इंट्री करने या सत्यापन समेत जनहित कार्यों में मदद मिलेगी। जबकि नगर निगम के द्वारा सभी 46 वार्डों में शिविर लगाकर आवास योजना का आवेदन लिया जा चुका है। जिसमें पार्षदों की कोई भूमिका नहीं होती है। खुद लाभुक ऑनलाइन इंट्री कर सकते हैं। या फिर नगर निगम कार्यालय आकर इंट्री व समस्या का समाधान कर सकते हैं। जिसके लिए विभाग से कर्मियों की प्रतिनियुक्ती कर सभी उपयुक्त व्यवस्था कर दी गयी है। जिसमें पार्षदों की कोई अनुशंसा की आवश्यकता भी नहीं है। मेयर ने कहा कि विभाग के द्वारा बताया गया है कि सीतामढ़ी नगर परिषद के दौरान सभी 28 पार्षदो को लैपटॅाप दिया गया था। जहां नगर निगम चुनाव के दौरान व नगर परिषद का बोर्ड भंग होते ही सभी 28 पार्षदों से लैबटॉप लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे देना था। लेकिन नगर निगम के उदासिनता के कारण किसी से लैपटॉप नहीं लिया जा सका। निगम प्रशासन के द्वारा बिना लैपटॉप लिएअनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। जिससे निकाय के द्वारा पूर्व के क्रय किए गए लैपटॉप का हिसाब लिए लैबटॉप क्रय करना वित्तिय अनियमितता होगी। मेयर ने जोर देकर कही कि इसी कारण से सशक्त के बैठक के बाद लैपटॉप क्रय को लेकर निविदा निस्तारण समिति की बैठक टाल दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें