Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMaximum 1230 in illiterate Runnisaidpur block

सर्वाधिक 1230 निरक्षर रुन्नीसैदपुर प्रखंड में

सीतामढ़ी जिले में पढ़ना लिखना साक्षरता अभियान के तहत चिह्नित निरक्षरों में सबसे अधिक रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र में हैं। इनमें 1230 महिला व पुरुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 8 May 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले में पढ़ना लिखना साक्षरता अभियान के तहत चिह्नित निरक्षरों में सबसे अधिक रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र में हैं। इनमें 1230 महिला व पुरुष शामिल हैं। इसमें एससी कोटि के 340, एसटी 60, अल्पसंख्यक 220 व अन्य कोटि के 610 निरक्षर महिला व पुरुष शामिल हैं। परिहार में 1180 निरक्षरों में एससी 340, एसटी 50, अल्पसंख्यक 210 व अन्य कोटि के 580 निरक्षर महिला व पुरुष शामिल हैं। बथनाहा में विभिन्न कोटि के 1080, डुमरा में शहरी क्षेत्र में 1170 व ग्रामीण क्षेत्र में 900, बैरगनिया ग्रामीण में 600 व शहरी क्षेत्र में 400, पुपरी ग्रामीण में 570 व शहरी क्षेत्र में 490, बेलसंड ग्रामीण में 600 व शहरी क्षेत्र में 480, सोनबरसा में 900, बाजपट्टी में 810, मेजरगंज में 580, सुरसंड में 810, सुप्पी में 610, रीगा में 950, नानपुर में 840, परसौनी में 610, चोरौत में 590 व बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र में 820 निरक्षरों को चिह्नित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें