Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMatriculation examination will be held at 45 centers in the district

जिले में 45 केन्द्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा

सीतामढ़ी जिले में 17 फरवरी से शुरू होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। परीक्षार्थियों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 14 Feb 2021 06:21 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले में 17 फरवरी से शुरू होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। परीक्षार्थियों के लिए कुल 45 केन्द्र बनाए गये है। इन सभी केन्द्रों पर जिले से कुल 47,257 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड द्वारा जिले में सीतामढ़ी सदर अनुमंडल, पुपरी अनुमंडल व बेलसंड अनुमंडल में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंडल व पुपरी अनुमंडल में 19-19 केन्द्र बनाए गये है। इसी तरह बेलसंड अनुमंडल में सात केन्द्र निर्धारित किए गये हैं।

छात्र व छात्राओं के लिए बने अलग-अलग केन्द्र

जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग केन्द्र बनाए गये है। छात्रों के लिए 23 केन्द्र व छात्राओं के लिए 22 केन्द्र निर्धारित किए गये हैं। इसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंडल मुख्यालय में छात्रों के लिए सात केन्द्र व छात्राओं के लिए 12 केन्द्र बनाए गये हैं। इसी तरह पुपरी में छात्रों के लिए 11 व छात्राओं के लिए आठ केन्द्र तथा बेलसंड अनुमंडल में छात्र के लिए पांच व छात्राओं के लिए दो केन्द्र निर्धारित किए गये है।

छात्र से अधिक छात्राएं देंगी मैट्रिक परीक्षा

जिले में इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में छात्र से अधिक छात्राएं शामिल होगी। बोर्ड द्वारा डीईओ को दी गई सूची के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 47,257 परीक्षार्थियों में 22,954 छात्र व 24,293 छात्राएं शामिल हैं। इसमें प्रथम पाली में 12,571 छात्राएं व द्वितीय पाली में 11,722 छात्राएं शामिल होंगे। इसी तरह प्रथम पाली में 11,317 छात्र व द्वितीय पाली में 11,647 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

बेंच-डेस्क की व्यवस्था में जुटे अधिकारी

जिले में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए विभागीय अधिकारी अभी से ही केन्द्रों पर बेंच-डेस्क की व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटे है। डीईओ ने सभी बीईओ को अनुमंडलवार क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर बेंच-डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ को केन्द्रों पर बेंच-डेस्क की उपलब्ध व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देने को कहा है।

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के जिन 19 केन्द्रों पर संचालित होगी, इसमें मथुरा हाईस्कूल सीतामढ़ी, लक्ष्मी हाईस्कूल, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल, रघुनाथ झा कॉलेज, एसआरके गोयनका कॉलेज, एमपी हाईस्कूल डुमरा, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर, ओरिएंटल मिडिल स्कूल, आरएसएस महिला कॉलेज, मिडिल स्कूल चकमहिला, मारवाड़ी मिडिल स्कूल सीतामढ़ी, मिडिल स्कूल सिमरा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा, मदरसा अरबिया जमा मस्जिद कोट बाजार, मिडिल स्कूल गीता भवन डुमरा, मिडिल स्कूल मुरादपुर, हाईस्कूल बरियारपुर, मिडिल स्कूल लगमा व आरआरएम यादव कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

बेलसंड के सात केन्द्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

बेलसंड अनुमंडल में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सात केन्द्रों पर संचालित होगी। इसमें मिडिल स्कूल मांछी बालक बेलसंड, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बेलसंड, जेएस कॉलेज चंदौली, गुरु शरण हाईस्कूल बेलसंड, हितनारायण हाईस्कूल चंदौली, मिडिल स्कूल भोरहा माल व मिडिल स्कूल बेलसंड केन्द्र शामिल हैं।

19 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं पुपरी अनुमंडल में

मैट्रिक परीक्षा के लिए पुपरी अनुमंडल में कुल 19 केन्द्र बनाए गये है। इसमें मारवाड़ी मिडिल स्कूल पुपरी, तिलक साह मिडिल स्कूल, सेंट्रल स्कूल पुपरी, डीएवी पब्लिक स्कूल पुपरी, मिडिल स्कूल सोनबरसा टोल पुपरी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पुपरी, डीपीएस पुपरी, मिडिल स्कूल गाढ़ा पुपरी, मिडिल स्कूल बछारपुर कन्या पुपरी, मॉडर्न ग्लोबल स्कूल बछारपुर पुपरी, मिथिला कॉलेज जनकपुर रोड पुपरी, मदरसा अजिजिया पुपरी, सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी, मिडिल स्कूल राम नगर पुपरी, मिडिल स्कूल मौला नगर उर्दू पुपरी, उत्क्रमित हाईस्कूल मौला नगर पुपरी, मिडिल स्कूल कन्या पुपरी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बहेड़ा जाहिदपुर व मिडिल स्कूल बहेड़ा जाहिदपुर को केन्द्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें