Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMassive Jewelry Heist in Choraut Over 10 Lakh Stolen from Shop

चोरौत में ज्वेलरी दुकान का ताला काटकर दो लाख नकद समेत 10 लाख जेवरात चुराया

चोरौत में शुक्रवार रात एक ज्वेलरी दुकान से दो लाख रुपये नगद और दस लाख रुपये के जेवरात चुराए गए। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया और फिर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
चोरौत में ज्वेलरी दुकान का ताला काटकर दो लाख नकद समेत 10 लाख जेवरात चुराया

चोरौत। चोरौत-पुपरी मुख्य पथ में शुक्रवार की रात में नीमबाड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर कर तिजोरी में रखे दो लाख रुपये नगद समेत दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात कर लिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने के पूर्व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद दुकान का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने चोरी से पहले मेन रोड पर लगे अन्य दो सीसीटीवी कैमरा का भी कनेक्शन काट दिया। इसके बाद दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ना चाहा। लेकिन, दीवार नही टूटने पर चोरों ने दुकान का मुख्य शटर का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकान के पीछे दर्जनों लोगों के पांव के निशान मिले है। देर रात हुई भीषण चोरी की वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ज्वेलरी दुकान पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। इधर, चोरी की सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता, चोरौत थानाध्यक्ष सुखविन्द्र नैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं दरभंगा से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का जांच कराया। वहीं चोरों का सुराग पाने के लिए सोनबरसा स्थित एसएसबी कैंप से डॉग स्कावयर्ड को भी बुलाकर जांच कराया। इधर, घटना को लेकर ज्वेलरी दुकानदार अमनपुर गांव निवासी राजीव ठाकुर ने बताया कि अहले सुबह पड़ोस के दुकानदार ने उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद वें मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे तिजोरी को तोड़कर उसमें दो लाख रुपये नगद, दो लाख रुपये के चांदी के जेवरात और आठ लाख के सोना के आभूषण व खाता-बही चोरी कर चोर अपने साथ ले गए।

- व्यापारी संघ ने डीएसपी को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

चोरी की घटना से आक्रोशित चोरौत व्यापारी संघ ने एक ज्ञापन पुपरी डीएसपी को दिया है। इसमें घटना के उद्भेदन करने की अपील करते हुए 48 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लूट की संपत्ति बरामद किया जाए। अन्यथा मजबूर होकर व्यापारी संघ आन्दोलन करने पर विवश हो जाएंगे। संघ ने पत्र के माध्यम से बताया कि बीते 25 सितंबर 2024 को भी चोरौत नीमबारी बाजार स्थित न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में जेवरात व नगद की चोरी की घटना घटी थी। उस घटना में भी अबतक कोई अपराधी को गिरफ्तारी नहीं किया गया है। इससे व्यापारियों में चोरी की घटनाओं से भयभीत व चिंतिंत है।

बयान::

पुलिस सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है। घटनास्थल का डॉग स्कावयर्ड और फॉरेंसिक टीम से जांच करायी गई है। जांच में कई सुराग हाथ लगे है, इसके आधार पर एसआईटी गठित कर छापेमारी शुरु कर दी गई है। जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान बरामद कर लिया जायेगा।

- अतनु दत्ता, डीएसपी, पुपरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें