चोरौत : दुकान सहित तीन घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख
चोरौत। चोरौत-अमनपुर पथ के मध्य स्थित चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड दो में एककिराना व चाय दुकान सहित तीन घरों में
चोरौत। चोरौत-अमनपुर पथ के मध्य स्थित चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड दो में एक किराना व चाय दुकान सहित तीन घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर अग्नि शामक वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड दो निवासी सुरेश झा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि किराना दुकान में आग लगने से किराना दुकान में रखे करीब तीन लाख मुल्य के किराना समान, फर्नीचर, गुमटी सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। वहीं मनोज झा की मां ज्ञानी देवी के चायपान की दुकान में रखे दुकान संबंधित सामग्री व गुमटी सहित करीब डेढ़ लाख मुल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया।
साथ ही दुकान से सटे श्याम झा की पत्नी पुनम देवी के घर में आग लगने से घर में रखे अनाज, गर्म कपड़ा, फर्नीचर आदि जल कर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ रमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। ग्रामीणों ने बताया है कि घटना से पूर्व दुकानदार और मोहल्ले के एक युवक से मारपीट की घटना घटी थी। उस दौरान एक दुसरे से दुकान में आग लगा देने की धमकी दी थी। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने चोरौत थाना में एक व्यक्ति नामजद करते हुए आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।