जानकी मंदिर में 1.25 लाख दीप प्रज्ज्वलित
जनकपुरधाम में अयोध्या के रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जानकी सेना ने सवा लाख दीप जलाए। सभी मठ-मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए गए और जनकपुर वासियों ने अपने घरों में भी दीप जलाए। इस...
जनकपुरधाम। अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर शनिवार को जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर में जानकी सेना द्वारा सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वहीं जनकपुरधाम के सभी मठ मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए गए हैं। जनकपुर वासियों ने भी अपने अपने घरो में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के सालगिरह पर दीप प्रज्ज्वलित किए। जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव, जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग दीपोत्सव के अवसर पर मौजूद थे।राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मठ मंदिरों में सुंदर काण्ड पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।