Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMajor Arrest Armed Criminal Nabbed with Homemade Pistol Near Indo-Nepal Border

देसी पिस्टल व 2 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

सीमावर्ती बेलवा पररी गांव के समीप एसएसबी और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश रमेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया। उसके पास एक देसी पिस्टल और दो कारतूस मिले। पूछताछ में उसने बताया कि उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
देसी पिस्टल व 2 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

मेजरगंजÜ। सीमावर्ती बेलवा पररी गांव के समीप सोमवार देर शाम एसएसबी व थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक देसी पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान मुख्यालय पंचायत वार्ड-3 हाता टोला निवासी झगरू महतो के पुत्र रमेश कुमार महतो के रूप में की गयी है। इसकी जानकारी देते हुए बसबिट्टा एसएसबी कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट राघवेंद्र दुबे ने बताया कि हरपुर कला बीओपी के इसआई/जीडी पुनीत कुमार के नेतृत्व में इंडो - नेपाल बॉर्डर पिलर 338/ 9 पर नाका लगाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास राम पुलिस बल के साथ शामिल थे। पूछताछ में गिरफ्तार रमेश ने बताया कि वह बगल के मलाही गांव निवासी गौतम कुमार से हथियार लिया था तथा उसे एक अन्य व्यक्ति जो बाइक से पहुंचने वाला था उसको देना था, इसके एवज में उसे पांच हजार रुपया मिलता। इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें