सिमरिया धाम में लगाया जाएगा महाकुंभ भंडारा
पुनौराधाम स्थित पुडंकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्या पीठ शिवहर तथा सीतामढ़ी जिला शाखा की संयुक्त बैठक भानु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से...
पुनौराधाम स्थित पुडंकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्या पीठ शिवहर तथा सीतामढ़ी जिला शाखा की संयुक्त बैठक भानु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से विद्यापीठ के संस्थापक तथा द्वादश कुंभ को पुनर्जीवित करने वाले अग्निहोत्री करपात्री स्वामी चिदात्मन देव जी महाराज के आह्वान पर मिथिला के सिमरियाधाम में 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक लगने वाले महा कुंभ में महाभंडारा चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया लिया गया।
साथ ही, महाकुंभ परिसर में 25 टेंट और स्वीश काटेज लगाकर कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रध्दालुओं के आवास तथा भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी धनुषधारी प्रसाद सिंह तथा पंडित नंदकिशोर झा ने बताया कि कुंभ स्थली मे संस्था के लिए स्थान चिंहित कर उसकी साफ-सफाई करने, चापाकल तथा अस्थायी शौचालय स्थापित करने काम शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।