नुक्कड़ नाटक से शिक्षा के प्रति किया जागरूक
विद्यालय में छात्र छात्रों के प्रवेशोत्सव अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना के...
परसौनी | एक संवाददाता
विद्यालय में छात्र छात्रों के प्रवेशोत्सव अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना के कलाकारों की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परसौनी चौक के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक विनय भूषण प्रसाद अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हम ले के आये हरमुनिया, स्कूल चले मुन्ना-मुन्निया एवं बढ़े चलो पढ़े चलो गीत के बोल पर कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक का मंचन किया। विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया। वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अविभावक को अपने बच्चे को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलाकारों के साथ उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने की शपथ ली। मौके पर शिक्षिका रागनी कुमारी, शीला कुमारी आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।