Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLS College Wins Overall Title at BRA Bihar Inter College Athletics Meet 2023

एलएस कॉलेज की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी

एलएस कॉलेज की टीम ने बीआरएबीयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में फिर से ओवरऑल खिताब जीता। पुरुष टीम ने 90 अंक हासिल किए, जबकि डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज ने 52 अंक के साथ पुरुषों की श्रेणी में जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 15 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मेजबान एलएस कॉलेज की टीम ने शनिवार को पुन: बीआरएबीयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट का ओवरऑल खिताब जीत लिया। एलएस कॉलेज के मेंस व वीमेंस एथलीटों ने सर्वाधिक मेडल बटोरकर 90 अंकों के साथ अपनी टीम को अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। लेकिन, एलएस कॉलेज मेंस टीम को इस बार डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज की टीम से पहली बार चुनौती मिला। लोहिया कॉलेज की टीम ने 52 अंकों के साथ मेंस कैटेगरी में चैम्पियन बने। जबकि वीमेंस कैटेगरी में टीपी वर्मा कॉलेज की टीम ने 62 अंक हासिल कर लगातार 15वीं बार सिरमौर जीता। टीपी वर्मा की एथलीटों के सामने मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज और आरबीबीएम कॉलेज की एथलीट नहीं टिक पायी। टीपी वर्मा कॉलेज की वीमेंस टीम ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में सात गोल्ड, सात सिल्वर व दो ज मेडल जीतकर कामयाबी हासिल की। विवि स्पोर्ट्स कौंसिल के सचिव डॉ. कांतेश कुमार व एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय व आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी ने बारी-बारी से विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किये।डॉ. कांतेश ने कहा कि उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस मीट के आधार पर विवि टीम का चयन किया जाएगा। पहले चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा। कैंप के आधापर विवि मेंस व वीमेंस टीम का गठन किया जाएगा। विवि की टीम किट विवि, भुवनेश्वर में होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिकस मीट में भाग लेंगे। उन्होंने इंटर कॉलेज मीट के सफल आयोजन के लिए आयोजन सचिव महेन्द्र प्रसाद को धन्यवाद दिया। मौके पर आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रवि शंकर कुमार, टीपी वर्मा कॉलेज के सुनील वर्मा, एमएस कॉलेज के खेल निदेशक मनोरंजन प्रसाद सिंह, एनआईएस एथलेटिक्स को अभजीत आंनद, रेकॉर्डर राकेश कुमार मिंटू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें