वार्ड एक में नाला जाम रहने से सड़कों पर बह रहा पानी
सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड एक में बाजार जानेवाली सड़क पर नाला जाम होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोग और राहगीर कीचड़ और गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन...

सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड एक में बाजार में जानेवाली सड़क पर नाला जाम रहने से जलजमाव होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है। थाना रोड से बाजार क्षेत्र में नाला का पानी सड़क पर आ गया है। जिससे एक ओर जहां बाजार में दैनिक आवश्यकता का घरेलू सामान खरीदने जाने वालों को परेशानी हो रही है। वहीं, जलजमाव से उठने वाले सड़ांध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। उस रास्ते से बाजार क्षेत्र में आने-जाने वालों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आमलोगों के परेशानी को न तो जनप्रतिनिधि समझ रहे हैं और न ही प्रशासन ही समस्या के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। लिहाजा समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बाबत पूछने पर वार्ड एक के वार्ड पार्षद प्रतिनिधी संतोष कुमार शोले ने बताया कि थाना रोड के दोनों किनारे नाला का नर्मिाण किया जा रहा है। इससे फिलहाल पहले से बना नाला जाम हो गया है और उसका पानी सड़क पर आ गया है। इससे स्थानीय लोगों व बाजार क्षेत्र में जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि उक्त नाले में एक स्लैब पहले से गिरा हुआ है। जिससे पूर्व में भी नाला जाम होता था। अभी जो नाला का नर्मिाण हो रहा है। उसके साथ उक्त नाले को भी दुरुस्त कर समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।