Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Protest Erupts Over Rising Crime and Jewelry Store Theft in Choraut

बढ़ते अपराध के विरोध में ग्रामीणों ने चोरौत-पुपरी सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

चोरौत में ज्वेलरी दुकान में चोरी के पांच दिन बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों और व्यवसायियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 28 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ते अपराध के विरोध में ग्रामीणों ने चोरौत-पुपरी सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

चोरौत। चोरौत में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध व ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ में चोरौत-पुपरी पथ सड़क बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। तथा पुलिस प्रशासन के विरोध में चोरौत नीमबाड़ी बाजार सहित स्थानीय अंबेडकर चौक,नीमबाड़ी चौक,बजरंग चौक तथा दुर्गा चौक स्थित अनिवार्य सेवा दवा दुकान को छोड़कर सभी छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ साथ चाय-पान की दुकान स्वत: बंद रखकर दुकानदार सड़क पर उतर गए।बंद समर्थकों में व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे जिला पार्षद सदस्य सह जन सुराज पार्टी के मुज़फ्फरपुर प्रभारी नवल-किशोर राउत,नरेश पासवान, समाजसेवी नथुनी पूर्वे, रासबिहारी राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत,संजीत राउत सहित दर्जनों लोगों से बंदी वापस लेने के लिए सीओ रमेश कुमार बीडीओ अनित कुमार का प्रयास विफल हो गया। बंद समर्थकों ने सीओ को बताया कि ज्वेलर्स दुकान में चोरी होने के पांच दिन बाद भी पुलिस द्वारा अबतक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गई। साथ ही इस घटना से पूर्व भी महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई थी उसमे भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। स्थानीय पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय है।बंद समर्थकों ने प्रखंड प्रशासन को बताया कि ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई खाता वही पूर्व में खेले जा रहे जुआ अड्डा से बरामद होना कहीं न कहीं जुआरी की संलिप्तता संदेह में होने के बावजूद भी पुलिस निष्क्रियता से स्थानीय ग्रामीणों व व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों ने अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए जिला अधिक्षक को वार्ता करने की मांग पर अड़े हुए हैं।आवागमन बंद होने से पुपरी अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय जाने के लिए लोग मार्ग बदलकर जाने पर विवश हो रहे हैं। सड़क जाम व बाजार बंद की सूचना पर डीएसपी अतनु दत्ता तथा एसडीएम इस्तियाक अलि अंसारी पुलिस बल के साथ चोरौत पहुंचकर व्यापारी संघ व स्थानीय लोगों से वार्ता जारी रखें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें