सैनेटाइजेशन फोर्स बूथ के लिए रवाना
तीसरे चरण के चुनाव के लिए बूथों को सैनेटाइज करने के लिए सैनेटाइजेशन फोर्स को रवाना किया गया। विशेष व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग जी बालाकृष्णन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी...
तीसरे चरण के चुनाव के लिए बूथों को सैनेटाइज करने के लिए सैनेटाइजेशन फोर्स को रवाना किया गया। विशेष व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग जी बालाकृष्णन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को कमला गर्ल्स स्कूल से बूथ सैनेटाइजेशन फोर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम तृतीय चरण के सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में जाकर सभी बूथों को सैनेटाइज करेंगे। सभी मतदान केंद्रों को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनेटाइज किया जायेगा। सैनेटाइजर फोर्स का यह दायित्व रहेगा कि मतदान के दिन जैविक कचरे का उठाव करके संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में ले जाना सुनिश्चित करेंगे। सैनेटाइजेशन फोर्स को इसके पूर्व गहन प्रशिक्षण दिया गया है। सैनेटाइजेशन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाई गई है। सभी सैनेटाइजेशन फोर्स के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है और सभी को पीपीई किट, स्प्रे मशीन, आई कार्ड आदि दिए गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।