Kamla Girls High School Team Shines at Chief Minister Sports Knowledge Festival Advances to State Level कमला गर्ल्स की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को चयनित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsKamla Girls High School Team Shines at Chief Minister Sports Knowledge Festival Advances to State Level

कमला गर्ल्स की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को चयनित

कमला गर्ल्स हाईस्कूल सीतामढ़ी की टीम ने प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
कमला गर्ल्स की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को चयनित

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में कमला गर्ल्स हाईस्कूल सीतामढ़ी टीम ने शानदार सफलता प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। मुजफ्फरपुर में गुरुवार को आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पांचवे राउंड की क्विज प्रतियोगिता में कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा की छात्रा सोनी कुमारी व सोना कुमारी की टीम ने तीसरे स्थान पर सफलता प्राप्त की। टीम मैनेजर सह शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ऑफलाइन मोड में हुए प्रतियोगित के प्रथम राउंड में लिखित क्विज प्रतियोगिता हुई। दूसरे राउंड में आईपीएल से 50 प्रश्न पूछे गये थे। इसी तरह तीसरे राउंड में वल्ड सिरीज, चौथे राउंड में एशिया कप, पांचवे राउंड में विश्व के नामचीन खिलाड़ियों से संबंधित सवाल पूछे गये। प्राय: सभी सवाल यूपीएससी के सिविल सेवा स्तर के थे। राज्य स्तरीय प्रतियिगिता के लिए प्रमंडल स्तर से तीन जिलों का चयन किया गया है। इसमें प्रथम स्थान पर बेतिया, द्वितीय स्थान पर वैशाली व तीसरे स्थान पर रहे सीतामढ़ी की टीम शामिल है। बीईपी के संभाग प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले से तीन टीमों योगेश्वर हाईस्कूल भुतही सोनबरसा से प्रियांशु कुमारी व रुपा कुमारी, कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा की सोनी कुमारी व सोना कुमारी तथा यूएमवी सिरौली प्रथम रीगा के सोनू कुमार व अभिषेक कुमार का चयन किया गया था। प्रमंड स्तरीय प्रतियोगिता में सोनबरसा की टीम दूसरा राउंड की प्रतियोगिता में तथा रीगा की टीम पांचवे राउंड की प्रतियोगिता में प्रवेश कर छट गया। उधर जिले के कमला गर्ल्स हाईस्कूल के टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर डीईओ प्रमोद कुमार साहु, एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने बधाई देते हुए आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में जिला से लेकर प्रमंडल स्तर पर प्रतिभागी सरकारी स्कूलों के टीमों का निजी स्कूलों के अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन रहा। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 228 टीम भाग लिया था। इसमें 168 टीमें सरकारी स्कूलों के तथा 60 टीमें निजी स्कूलों के शामिल थे। जिसमें सरकारी स्कूलों के टीमों का बेहतर प्रदर्शन देखा गया।

वहीं प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता की बात करे तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रमंडल से चयनित टीमों में सरकारी स्कूलों के टीम शामिल बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।