Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJoint Operation by Police and SSB Leads to Arrest of Drug Trafficker in Sonbarsa

एक किलो चरस व प्रतिबंधित दवा के साथ धराया

सोनबरसा में पुलिस और एसएसबी ने मिलकर नशे की दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एक तस्कर सन्नी कुमार को एक किलो चरस, 700 ग्राम गांजा और 19 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 14 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित नशा व नशीली दवाओं के विरूद्ध पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई की है। इसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चरस, गांजा व कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएसबी सहायक कमांडेट रंजीत वैद्य व सोनबरसा थाना के एसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में सोनबरसा वार्ड सात पटेलनगर निवासी जयकिशोर पूर्वे के पुत्र सन्नी कुमार को एक किलो चरस, सात सौ ग्राम गांजा, 19 बोतल कफ सिरप, विटरालेट टेबलेट 510 पीस व गलोकहिस 264 पीस नशीली दवाओं के साथ हिरासत में लिया गया है। इस कार्रवाई में कंपनी कमांडर रमेश कुमार ग्वाला, उपनिरीक्षक प्रेम खंडू, मेजर गणेश चक्रवर्ती, आरक्षी पवन कुमार, चंदन कुमार, महिला आरक्षी नागेश्वरी, चालक जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। एसएसबी जवानों को सूचना मिली थी कि आरोपी विभिन प्रकार के नशीली दवाओं की खरीद बिक्री करता है। इस पर एसएसबी जवानों व पुलिस ने घर व दुकान में छापेमारी कर उक्त सामान बरामद किया हैं। बरामद नशीली पदार्थों के साथ आरोपी को सोनबरसा थाना को आवश्यक कारवाई के लिए सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें